सत्ता पक्ष और विपक्ष 'मिलीभगत' से संविधान बचाने का कर रहे नाटक: मायावती

उन्होंने कहा कि संविधान की प्रति दिखाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच होड़ मची हुई है

Photo: @bspindia X account

लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को केंद्र की राजग सरकार और विपक्षी सांसदों पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि संसद के अंदर और बाहर संविधान की प्रति दिखाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच होड़ मची हुई है।

मायावती ने कहा कि ये सभी लोग एक ही सिक्के के दो पहलू लगते हैं और इनकी सोच भी लगभग एक जैसी लगती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों ने मिलकर अब इस संविधान को अनेक संशोधनों के माध्यम से काफी हद तक जातिवादी, साम्प्रदायिक और पूंजीवादी संविधान बना दिया है।

मायावती ने कहा कि मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष की आंतरिक मिलीभगत की बात कर रही हूं, क्योंकि ये दोनों ही गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता का ध्यान इनसे हटाने के लिए इन दोनों की आंतरिक मिलीभगत से जबरदस्ती संविधान बचाने का नाटक किया जा रहा है।

About The Author: News Desk