लोकसभा अध्यक्ष पद: वेणुगोपाल बोले- हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं, अगर ...

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों से हम देख रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष सरकार की तरफ से होता है और उपाध्यक्ष विपक्ष की तरफ से'

Photo: INCIndia X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा, 'हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं, अगर वे (राजग) लोकसभा के उपाध्यक्ष का पद देने के लिए तैयार हैं तो राजग उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चुनने के लिए तैयार हैं।'

वेणुगोपाल ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के सुचारु संचालन के लिए आम सहमति के बारे में बताया था। हम सरकार की ओर से अध्यक्ष को लेकर दिए गए सुझावों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वह विपक्ष का भी सम्मान करे।'

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों से हम देख रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष सरकार की तरफ से होता है और उपाध्यक्ष विपक्ष की तरफ से। जब संप्रग सत्ता में था तो हमने 10 साल तक लोकसभा उपाध्यक्ष का पद राजग को दिया था।'

वेणुगोपाल ने कहा, 'लोकसभा में परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाता है। राजनाथ सिंह ने कल मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया था। खरगे ने कहा था कि हम आपके उम्मीदवार का समर्थन करके खुश हैं, लेकिन हम उपाध्यक्ष का पद चाहते हैं, जिस पर राजनाथ सिंह ने उनसे कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से परामर्श करेंगे और जवाब देंगे।'

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए के सुरेश को मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'लोकतंत्र में इंडि गठबंधन को अपना उम्मीदवार उतारने का अधिकार है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट बहुमत है, हमारे पास बहुमत से भी ज़्यादा है। राजग उम्मीदवार की अच्छे वोटों से जीत होगी।'

About The Author: News Desk