सदन में 'व्यवधान' डालने की वजह से अन्नाद्रमुक विधायक विधानसभा सत्र से निलंबित

विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने फिर से कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को उठाने का प्रयास किया

Photo: aiadmkofficial FB page

चेन्नई/दक्षिण भारत। विपक्ष के नेता ईके पलानीस्वामी सहित अन्नाद्रमुक विधायकों को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण बुधवार को मौजूदा विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया है।

मंगलवार को एक दिन के निलंबन के बाद काली शर्ट पहनकर विधानसभा में आए विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने फिर से कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को उठाने का प्रयास किया और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने कहा कि वे इस मामले पर फैसला लेंगे।

हालांकि, अन्नाद्रमुक विधायकों ने इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर तुरंत चर्चा करने पर जोर दिया और विरोध प्रदर्शन किया।

अध्यक्ष द्वारा उन्हें अपनी सीटों पर वापस जाने के बार-बार अनुरोध करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अप्पावु को उन्हें बाहर निकालने का आदेश देना पड़ा।

बाद में सदन ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर अन्नाद्रमुक सदस्यों को 29 जून तक शेष सत्र में भाग लेने से रोक दिया।

निष्कासन और निलंबन का कारण बताते हुए अध्यक्ष एम अप्पावु ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल लिखित नोटिस दिए बिना ही सत्र को स्थगित करने की मांग कर रहा था और उनकी सलाह के बाद ही पार्टी सचेतक ने स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए लिखित नोटिस दिया।

हालाँकि, राज्य विधानसभा के नियम 56 के अनुसार, प्रस्ताव को अनुमति देना या अस्वीकार करना अध्यक्ष का विशेषाधिकार है।

About The Author: News Desk