ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए

प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था

Photo: @ombirlakota X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद ओम बिरला बुधवार को एक बार फिर लोकसभा के अध्यक्ष बन गए। वे 18वीं लोकसभा के लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में विजयी हुए हैं। उन्हें इस पद के लिए ध्वनिमत से चुना गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था।

उसके बाद बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उनके साथ आसन तक पहुंचे। बिरला अपने निर्वाचन के बाद लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हुए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि बिरला दूसरी बार इस पद पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रोटेम स्पीकर के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को धन्यवाद दिया।

About The Author: News Desk