नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि केजरीवाल को बुधवार सुबह आबकारी नीति मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को कोर्ट रूम में केजरीवाल से पूछताछ करने की अनुमति दी थी। उसने सीबीआई से कहा कि वह उनकी गिरफ्तारी के लिए उसके पास मौजूद सामग्री को रिकॉर्ड में पेश करे।
उधर, उच्चतम न्यायालय आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत पर अंतरिम रोक लगाने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगा।
सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया था।
वहीं, 'आप' के वकील ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'मोदी सरकार की गंदी चालें अरविंद केजरीवाल की रिहाई से डरती हैं। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा है, जिसके जांच में शामिल होने के लगभग एक साल बाद ऐसा हुआ है। इससे पता चलता है कि भाजपा की प्रतिशोधी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है। शर्मनाक।'