यह राष्ट्रपति का अभिभाषण होना चाहिए, न कि सरकारी भाषण: खरगे

उन्होंने कहा, 'हम इस साल कम से कम एक अच्छे भाषण की उम्मीद कर रहे हैं'

Photo: INCIndia X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'देखते हैं कि वे क्या नए कार्यक्रम देने जा रहे हैं और पिछले साल और उससे पहले उन्होंने कितने कार्यक्रम लागू किए?'

उन्होंने कहा, 'हम इस साल कम से कम एक अच्छे भाषण की उम्मीद कर रहे हैं। यह सरकारी भाषण नहीं होना चाहिए, यह राष्ट्रपति का अभिभाषण होना चाहिए।'

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18वीं लोकसभा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 

राष्ट्रपति मुर्मू का संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वागत किया। इस दौरान एक अधिकारी ने सरकार द्वारा सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में अपनाए गए 'सेंगोल' को अपने हाथों में लिया।

राष्ट्रपति को संसद भवन के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और धनखड़, मोदी, बिरला तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें लोकसभा कक्ष तक ले गए।

About The Author: News Desk