नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह टर्मिनल-1 की छत गिरने के बाद इस (टर्मिनल) की सभी उड़ानों का संचालन निलंबित किया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश से टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इसके कारण टर्मिनल-1 से आने-जाने वाली उड़ानें अगली सूचना तक बंद कर दी गई हैं। वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि टर्मिनल-2 और 3 से उड़ानों का आवागमन जारी है। एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल-1 तक शटल सेवा भी निलंबित की गई है। यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद है।
उक्त हादसे में टर्मिनल-1 पर छतरी का एक हिस्सा गिर गया था। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया था कि हवाईअड्डे शेड ढहने से 8 लोग फंस गए थे। घायलों को पीसीआर/सीएटीएस द्वारा निकालकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया।
हवाईअड्डे की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5 बजे आईजीआईए (घरेलू हवाईअड्डे) के टर्मिनल 1 के बाहर प्रस्थान द्वार संख्या 1 से गेट संख्या 2 तक फैला शेड गिर गया, जिसमें करीब 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और करीब 6 लोग घायल हो गए तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।