राजकोट/दक्षिण भारत। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 पर हुए हादसे के बाद गुजरात के राजकोट में भी ऐसा एक हादसा हुआ है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ है।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के राजकोट हवाईअड्डे की कैनोपी गिर गई।
समाचार एजेंसी ने इसका वीडियो जारी करते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, कैनोपी में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए रखरखाव कार्य के दौरान वह टूट गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
वहीं, दिल्ली हवाईअड्डे के टी-1 की कैनोपी गिरने की घटना पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि हर मुद्दे में राजनीति लाना गलत है। कुछ नेताओं ने टिप्पणी की और ट्वीट किया कि उसका उद्घाटन साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के पिछले कार्यकाल में हुआ, लेकिन वास्तव में यह साल 2008 में हुआ था।
उन्होंने बताया कि कल जो घटना हुई, उसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और 5-6 लोग घायल हुए, तो ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। जब यह घटना हुई, तब हमारे कैबिनेट मंत्री ने देशभर में टर्मिनलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानियां बरती हैं कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।