भारत फिर बना टी20 विश्व कप का चैंपियन

कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

Photo: PTI Bhasha

ब्रिजटाउन/दक्षिण भारत/भाषा। भारत ने आईसीसी खिताब के लिए 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया।

यह इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की ‘कूल’ कप्तानी के दम पर खत्म हुआ।

पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गईं। 

जीत के नायक रहे विराट कोहली ने फाइनल में प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार जीतने के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

कोहली ने कहा, ‘अब नयी पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय है। हम हारते तो भी मैं यह घोषणा करने वाला था।’

मुंबई इंडियंस की कप्तानी लेने के बाद पिछले छह महीने में क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पंड्या भी आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और उन्हें गालों पर चुंबन उसी रोहित शर्मा ने दिया, जिनकी जगह वह मुंबई के कप्तान बने थे ।

कप्तान की आंखों में फिर आंसू थे, लेकिन अब खुशी के थे। दर्शक दीर्घा में उनकी पत्नी रितिका भी रो रही थीं।

भारत ने साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी।

About The Author: News Desk