चेन्नई/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर पर शिकंजा कसते हुए रविवार सुबह तमिलनाडु में 10 स्थानों पर छापे मारे।
एजेंसी के अधिकारी चेन्नई, त्रिची, पुदुकोट्टई, तंजावुर, इरोड और तिरुप्पुर सहित विभिन्न स्थानों पर गए और छापे मारे।
बता दें कि एनआईए ने इसी तरह साल 2021 में छापे मारकर मदुरै से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
हिज्ब-उत-तहरीर एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन है, जो लोकतंत्र के खिलाफ दुष्प्रचार करता है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को उकसाता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह छापेमारी मुख्यत: दो संदिग्धों अब्दुल खान और अहमद पर केंद्रित है। तमिलनाडु पुलिस भी उक्त संगठन में शामिल लोगों की पहचान करने और सबूत इकट्ठे करने के लिए छापेमारी में शामिल हुई है।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।