कौन उगाते हैं अराकू कॉफी, जिसका जिक्र करने के लिए नायडू ने मोदी को दिया धन्यवाद?

उन्होंने कहा, 'यह आंध्र प्रदेश के लोगों की असीम क्षमता का प्रतिबिंब है'

Photo: @narendramodi X account

अमरावती/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मन की बात' कार्यक्रम में राज्य की अराकू कॉफी का जिक्र करने के लिए धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने साल 2016 में बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में अराकू कॉफी का आनंद लेते हुए अपनी, नायडू और अन्य लोगों की दो तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

इसके जवाब में एन चंद्रबाबू नायडू 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, 'अराकू कॉफी हमारे आदिवासी बहनों और भाइयों द्वारा प्रेम और भक्ति के साथ उगाई जाती है। यह स्थिरता, जनजातीय सशक्तीकरण और नवाचार का मिश्रण दर्शाती है।'

उन्होंने कहा, 'यह आंध्र प्रदेश के लोगों की असीम क्षमता का प्रतिबिंब है। इसे साझा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वास्तव में मेड इन एपी उत्पाद का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। मैं आपके साथ एक और कप का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं।'

About The Author: News Desk