बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक और केरल उपक्षेत्र जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल रवि मुरुगन ने भारतीय सेना में 37 वर्षों की सेवा के बाद सोमवार को कमान छोड़ दी। उन्होंने मेजर जनरल वीटी मैथ्यू को अपना कार्यभार सौंप दिया।
जनरल ऑफिसर सैनिक स्कूल कझाकूटम, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। उन्हें दिसंबर 1988 में 11 मद्रास रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था।
अपनी 35 वर्षों की सेवा में जनरल ऑफिसर ने विभिन्न महत्त्वपूर्ण अनुदेशात्मक, स्टाफ और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना नियुक्तियां की हैं। वे सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (एमओएनयूसी) में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर रहे हैं। वे सूडान में बल मुख्यालय यूएनआईएसएफए के मुख्य परिचालन अधिकारी भी रहे हैं।
जनरल ऑफिसर कर्नाटक और केरल उपक्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का कार्यभार संभालने से पहले अपने पिछले कार्यभार में मेजर जनरल स्टाफ (एमजीजीएस) (डॉक्ट्रिन), मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) में कार्यरत थे।