प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार में चोपड़ा कांड के पीड़ितों से मुलाकात की

वीडियो में बांस की छड़ी से दंपति की पिटाई करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ​​'जेसीबी' के रूप में हुई

Photo: Raj Bhavan West Bengal

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में कोड़े मारने की घटना के पीड़ितों से मिलने जाना था, लेकिन मंगलवार सुबह उन्होंने कूचबिहार में पीड़ितों से मुलाकात की।

बोस सुबह नई दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे और सीधे कूचबिहार चले गए, जहां पीड़ित उनका इंतजार कर रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्यपाल कूचबिहार सर्किट हाउस में पीड़ितों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे जानकारी जुटा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि बोस बाद में निर्णय लेंगे कि चोपड़ा की योजनाबद्ध यात्रा को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

अधिकारी ने कहा, 'चूंकि पीड़ितों ने कूचबिहार में उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की है और वे यहां आ भी चुके हैं, इसलिए राज्यपाल यहां उनसे मिल रहे हैं। उनका चोपड़ा से मिलना या न मिलना उनके आकलन पर निर्भर करेगा।'

बोस ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जोड़े की पिटाई के मामले में रिपोर्ट मांगी थी।

शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया था। इस घटना से व्यापक आक्रोश फैल गया। 

वीडियो में बांस की छड़ी से दंपति की पिटाई करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ​​'जेसीबी' के रूप में हुई है, जो स्थानीय तृणकां नेता बताया जा रहा है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

About The Author: News Desk