छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 5 नक्सली ढेर, गोला-बारूद बरामद

नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी

Photo: @bastar_police X account

रायपुर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने एक अभियान में पांच नक्सलियों को मार गिराया है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच नक्सली ढेर हो गए।

पी सुंदरराज ने कहा कि 30 जून को नारायणपुर जिले के कोहकामेटा क्षेत्र में माओवादी और नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के संयुक्त बल को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।

पी सुंदरराज ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान 2 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुईं।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान 5 माओवादियों के शव बरामद हुए। इस दौरान हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए। बलों की ओर से तलाशी जारी है।

About The Author: News Desk