जयपुर/दक्षिण भारत। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनके सहयोगी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान, मीणा (72) ने कहा था कि अगर भाजपा उनके अंतर्गत सात संसदीय सीटों में से एक भी हार जाती है तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे।
उन्होंने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि पार्टी ने उनकी मूल सीट दौसा सहित कुछ सीटें खो दी थीं।
किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देने के बाद अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर लिखा -
रघुकुल रीत सदा चलि आई।
प्राण जाई पर बचन न जाई।।
(श्रीरामचरितमानस)
सहयोगी ने कहा, 'किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।'
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे।