हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

Photo: @HemantSorenJMM X account

रांची/दक्षिण भारत। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम को यहां राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हम संविधान के अनुसार चलते हैं। हम सभी को गरीब लोगों की समस्याओं का समाधान करना होगा। मैं नई सरकार से यही उम्मीद कर रहा हूं।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मैं नई सरकार के गठन के लिए 'हेमंत बाबू' को बधाई देता हूं। मैं हमारे सभी गठबंधन सदस्यों को बधाई देता हूं।

इससे पहले, हेमंत सोरेन ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि 5 महीने पहले सत्ता के मद में चूर अहंकारियों ने मुझे चुप कराने की कोशिश की थी। आज झारखंडियों का जनमत वापस बुलंद होग। जय झारखंड, जय हिंद!

About The Author: News Desk