पौधे लगाकर हरित भविष्य के निर्माण में योगदान दिया

इस अभियान का उद्देश्य संयुक्त प्रयास से 1,000 से ज्यादा पौधे लगाना है

भारतीय सेना पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को लगातार बढ़ावा दे रही है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 'ग्रीन बेलगावी' परियोजना के तहत मराठा एलआईआरसी और रोटरी क्लब, बेलगावी ने संयुक्त पौधरोपण अभियान चलाया।

इस कार्यक्रम में मराठा एलआईआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी और रोटरी क्लब के जिला गवर्नर शरद पई ने शिरकत की।

इसमें बीके मॉडल हाई स्कूल के 50 स्कूली बच्चे, 65 सैन्यकर्मी और 13 रोटेरियन भी मौजूद थे, जिन्होंने हरित भविष्य के निर्माण में योगदान दिया।

बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य संयुक्त प्रयास से 1,000 से ज्यादा पौधे लगाना है।

मराठा रेजिमेंटल सेंटर और रोटरी क्लब की इस संयुक्त पहल ने पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी के महत्त्व पर जोर दिया और लोगों को उल्लेखनीय प्रभाव डालने की दिशा में छोटे कदम उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

बता दें कि भारतीय सेना पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को लगातार बढ़ावा दे रही है।

About The Author: News Desk