ईरान: राष्ट्रपति चुनाव में सुधारवादी मसूद जीते, जनता ने रूढ़िवादी जलीली को नकारा

रूढ़िवादी उम्मीदवार सईद जलीली 13.5 मिलियन वोट पाकर हार गए

Photo: drmasoudpezeshkian Instagram account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान में सुधारवादी मसूद पेजेशकियन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उन्हें लगभग 16.4 मिलियन वोट मिले हैं। इस तरह उनके लिए ईरान का नया राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, रूढ़िवादी उम्मीदवार सईद जलीली 13.5 मिलियन वोट पाकर हार गए।

ईरानी गृह मंत्रालय के चुनाव मुख्यालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रतिशत 49.8 रहा, जबकि 28 जून को पहले चरण में लगभग 40 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ईरानी गृह मंत्रालय ने बताया कि देश में 60 मिलियन पात्र मतदाताओं में से 30 मिलियन से अधिक ने शुक्रवार के चुनाव में भाग लिया था।

ईरान में शुक्रवार रात को राष्ट्रपति चुनाव के दूसरी चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद देशभर के मतदान केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती का काम शुरू हो गया था।

मतदान शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार 8 बजे शुरू हुआ और तीन बार बढ़ाया गया, जो मध्य रात्रि 12 बजे तक चला।

About The Author: News Desk