पी चिदंबरम की टिप्पणी पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार- 'क्या हम संसद में पार्ट-टाइमर हैं?'

' यह संसद की बुद्धिमत्ता का अक्षम्य अपमान है'

Photo: jdhankhar1 Instagram account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने पूछा, 'क्या हम संसद में पार्ट-टाइमर हैं? यह संसद की बुद्धिमत्ता का अक्षम्य अपमान है।'

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि मैं शब्दों से परे हैरान हूं। कृपया उन लोगों से सावधान रहें, जो जानबूझकर रणनीति के तहत, कथा के माध्यम से, हमारे देश को नीचा दिखाने, हमारी संस्था को नीचा दिखाने, हमारी प्रगति को कलंकित करने की कोशिश करते हैं।'

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि वे आलोचना के लिए आलोचना करते हैं। मेरे पास इतने शब्द नहीं हैं कि मैं इस तरह की बातों की निंदा कर सकूं। एक सांसद को पार्ट-टाइमर करार दिया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि मैं इस मंच से उनसे अपील करता हूं कि कृपया सांसदों के प्रति यह अपमानजनक, मानहानिकारक और बेहद अनादर करने वाली टिप्पणी वापस लें। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे।

About The Author: News Desk