चेन्नई/दक्षिण भारत। बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने रविवार सुबह यहां पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष रहे आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को पेरांबुर में उनके आवास के पास कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है।
आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने के बाद मायावती ने कहा कि हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।
मायावती ने कहा कि मैं राज्य सरकार और खासकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से आग्रह करती हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि कमजोर वर्ग सुरक्षित महसूस करे।
मायावती ने तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था के बारे में कहा कि अगर सरकार गंभीर होती तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया होता।
उन्होंने कहा कि चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि वह मामले को सीबीआई को सौंपे।