श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई दोहरी मुठभेड़ में अब तक छह आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। सुरक्षा बलों ने दो और आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं।
बता दें कि कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार से दोहरी मुठभेड़ शुरू हुई थी।
अधिकारियों ने बताया, 'मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए, जबकि चिन्नीगाम मुठभेड़ स्थल से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए।'
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से लड़ते हुए एक विशिष्ट पैरा कमांडो सहित दो जवान शहीद हो गए।
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवाद विरोधी अभियान जारी था।