रूस और ऑस्ट्रिया की 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं

Photo: narendramodi FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि अगले तीन दिन रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा। ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने का एक अद्भुत अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी मित्रता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे। वे वहां राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे। वे चांसलर कार्ल नेहमर के साथ भी वार्ता करेंगे।

मोदी हाल ही में इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन गए थे, जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की सहित कई नेताओं से मुलाकात की, जिनका मानना ​​है कि दोनों देशों और नेताओं के बीच विशेष संबंधों को देखते हुए, नई दिल्ली रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है।

About The Author: News Desk