बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु यातायात पुलिस ने मंगलवार को 23 स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जो कथित तौर पर शराब पीकर वाहन चला रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे से नौ बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 3,016 स्कूल वाहनों की जांच की गई और 23 चालक एल्कोहल टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एमएन अनुचेत ने बताया कि उन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया गया।
उन्होंने बताया कि आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए उनके ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को भेज दिए गए हैं।
अनुचेत ने कहा, 'विशेष अभियान के दौरान 11 वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के पाए गए, जिन्हें आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित आरटीओ को सौंप दिया जाएगा।'
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के विशेष अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।