बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बी नागेंद्र और विधायक बी दद्दाल के परिसरों सहित चार राज्यों में छापे मारे।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ये छापे मारे गए हैं।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले के तहत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एक अन्य राज्य में करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की।
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व आदिवासी कल्याण एवं खेल मंत्री नागेंद्र और रायचूर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक दद्दाल, कुछ एंट्री ऑपरेटरों और उनसे जुड़ीं संस्थाओं के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।