कर्नाटक सरकार डेंगू, चिकनगुनिया संबंधी प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही: सीएन अश्वत्थ नारायण

भाजपा नेता ने कहा कि दवाइयों के छिड़काव के बावजूद मच्छर नहीं मर रहे हैं

Photo: drashwathnarayan FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा नेता सीएन अश्वत्थ नारायण ने राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को लेकर सिद्दरामैया सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डेंगू, चिकनगुनिया संबंधी प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है।

अश्वत्थ नारायण ने कहा कि दवाइयों के छिड़काव के बावजूद मच्छर नहीं मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छिड़काव में ही मिलावट है। 

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यहां तक ​​कि जांच के लिए डायग्नोस्टिक किट भी काम नहीं कर रही हैं।

अश्वत्थ नारायण ने रामनगर के नाम परिवर्तन मुद्दे को रियल एस्टेट एजेंडा करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से राम के खिलाफ रही है।

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में अब तक 7,362 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से एक वार्ड में 10 बिस्तर आवंटित किए जाएं। 

मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यक्रम को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को समन्वय से काम करने के लिए कहा।

About The Author: News Desk