बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना के मुख्यालय प्रशिक्षण कमान में दो श्रेणियों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रशिक्षण कमान के विभिन्न वायुसेना स्टेशनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 'वायु योद्धाओं' और 'वायु योद्धाओं के बच्चों' की 15-15 टीमों ने संबंधित श्रेणी में भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यालय प्रशिक्षण कमान की प्रधान चिकित्सा अधिकारी एयर वाइस मार्शल रेणुका कुंटे ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।
प्रतियोगिता की मेजबानी क्विज़ मास्टर गौतम बोस द्वारा की गई। क्विज में एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज की एयर वॉरियर्स टीम ने जीत हासिल की। एयर फोर्स स्टेशन हकीमपेट की छात्र टीम भी विजेता रही।
वायु योद्धाओं और छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।