मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल पड़ोसी रामनगर जिले का नाम बदलकर 'बेंगलूरु दक्षिण' करने के प्रस्ताव पर फैसला करेगा।
रामनगर, मगदी, कनकपुरा, चन्नपटना और हरोहल्ली तालुकों वाले जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव एक बार फिर जोर पकड़ गया है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सिद्दरामैया से मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया है कि यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर रामनगर शहर ही नए जिले का मुख्यालय बना रहे।
रामनगर का नाम बदलने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा, 'डीके शिवकुमार के नेतृत्व में रामनगर जिले के नेताओं ने मुझसे मुलाकात की और रामनगर का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने को कहा।'
मुख्यमंत्री ने बताया, 'मैंने उनसे कहा कि इस पर मंत्रिमंडल को फैसला करना है। इसके लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखा जाएगा।'