केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने पर बोली 'आप'- 'सत्यमेव जयते'

हालांकि, केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे ...

Photo: AAPkaArvind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने पर कहा- 'सत्यमेव जयते'।

हालांकि, आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि सीबीआई ने कथित घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स पर हिंदी में 'सत्यमेव जयते' लिखा, जिसके साथ केजरीवाल की राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए एक तस्वीर भी है।

अंतरिम जमानत देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि केजरीवाल ने 90 दिनों से अधिक समय तक कारावास झेला है।

About The Author: News Desk