चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र पर हुए उपचुनाव की मतगणना में द्रमुक आगे चल रही है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विक्रवंडी से अन्नियुर शिवा 50002 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 88977 वोट मिल चुके हैं।
वहीं, पट्टाली मक्कल कच्ची के उम्मीदवार अन्बुमणि सी दूसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में अब तक 38975 वोट आ चुके हैं।
इस सीट पर मुकाबले के लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां नाम तमिलर कच्ची की उम्मीदवार अभिनया के 7699 वोट अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि वे 87293 वोटों से पीछे चल रही हैं।
विक्रवंडी से कुल 29 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। यहां कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अब तक 100 वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं। तमिल त्याग मक्कल मुनेत्र काची के उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा एम ये पंक्तियां लिखे जाने तक 13 वोट ले चुके हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. पद्मराजन के खाते में 14 वोट आए हैं। डॉ. नरेंद्रन एवी को 15 वोट मिले हैं। अब तक नोटा को 665 वोट मिल चुके हैं।