रेहोबोथ बीच (डेलावेयर)/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप पर गोलीबारी की घटना पर कहा, 'मुझे संघीय सरकार की सभी एजेंसियों द्वारा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा, 'जो अब हम जानते हैं उसके आधार पर, मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और (सेहत में) अच्छा कर रहे हैं।'
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, 'मैं जल्द ही उनसे बात करने की योजना बना रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि जब मैं वापस टेलीफोन पर आऊँगा तो उनसे बात करूंगा। देखिए, अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। यह बहुत ग़लत है।'
उन्होंने कहा, 'यह एक कारण है कि हमें इस देश को एकजुट करना है। हम ऐसा होने की अनुमति नहीं दे सकते। हम ऐसा नहीं कर सकते। हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। और इसलिए, मैं सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।'
उन्होंने कहा, अभी मेरे पास वह सारी जानकारी नहीं है। हम आपको वह उपलब्ध करा देंगे। मुख्य बात यह है कि ट्रंप की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जानी चाहिए थी। लेकिन यह विचार कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा या इस तरह की हिंसा होती है, बिलकुल अनसुना है।'
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, 'यह बिल्कुल भी उचित नहीं है। सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए। मैं आपको सूचित करता रहूंगा और अगर डोनाल्ड से बात करने में सक्षम हुआ, तो आपको यह भी बता दूंगा। लेकिन अब तक ऐसा लग रहा है कि वे ठीक हैं।'