अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं: मोदी

'हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजन, घायलों और अमेरिकी जनता के साथ हैं'

Photo: narendramodi FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में 'अपने मित्र' के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजन, घायलों और अमेरिकी जनता के साथ हैं।'

वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, 'मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। डग और मैं राहत महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।'

उन्होंने कहा, 'हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जो इस निर्मम गोलीबारी से घायल हुए हैं और प्रभावित हुए हैं। हम यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस, फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स और स्थानीय अधिकारियों के तत्काल कार्रवाई के लिए आभारी हैं।'

कमला हैरिस ने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए कि इससे और अधिक हिंसा न हो।

About The Author: News Desk