आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोपी के मुठभेड़ में खात्मे ने संदेह पैदा किया: पलानीस्वामी

'आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन फिर भी आज उसे मुठभेड़ में उसे मार दिया गया'

Photo: @EPSTamilNadu X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु बसपा के पूर्व अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोपी को पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में ढेर किए पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। अन्नाद्रमुक नेता ईके पलानीस्वामी ने कहा कि मुठभेड़ ने संदेह पैदा कर दिया है। 

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन फिर भी आज उसे मुठभेड़ में उसे मार दिया गया। उसे क्यों मारा गया?

पलानीस्वामी ने कहा कि इससे आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में संदेह पैदा होता है। आर्मस्ट्रांग का परिवार भी संदेह जता रहा है, मुठभेड़ ने और संदेह पैदा कर दिया है।

बता दें कि तमिलनाडु बसपा के तत्कालीन अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में आरोपी थिरुवेंगदम को चेन्नई के पास माधवरम इलाके में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नरेंद्र नायर ने बताया कि मुठभेड़ रविवार को हुई और जांच जारी है।

About The Author: News Desk