इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सोमवार को कहा कि सरकार इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए मामला आगे बढ़ाएगी।
यह निर्णय इद्दत मामले और आरक्षित सीटों के मामले में पीटीआई को शीर्ष अदालत से राहत मिलने के बाद आया है।
इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तरार ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ना है तो वह पीटीआई के रहते ऐसा नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, 'संघीय सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय पार्टी के खिलाफ 'विश्वसनीय सबूत' के मद्देनजर लिया गया है।'
सूचना मंत्री ने कहा कि सरकार पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका भी प्रस्तुत करेगी, जिसमें कहा गया था कि पीटीआई महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के लिए पात्र होगी।