जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में एक अधिकारी और 4 जवान शहीद

डोडा के देस्सा इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी

Photo: Indianarmy.adgpi FB page

डोडा/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी सहित भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए। ये पंक्तियां लिखे जाने तक अभियान जारी था। 

डोडा के देस्सा इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान घायल हो गए थे।

घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की, जिन्होंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के डोडा में जमीनी हालात और चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है।

बता दें कि सेना डोडा के जंगलों में तलाशी अभियान के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी छिपे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब पौने सात बजे देस्सा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

About The Author: News Desk