भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं: राहुल गांधी

'एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दु:खद और चिंताजनक हैं'

Photo: rahulgandhi FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और 4 जवानों के वीरगति को प्राप्त होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उक्त घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। 

उन्होंने कहा कि शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजन को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दु:खद और चिंताजनक हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही लेकर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

राहुल गांधी ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।

About The Author: News Desk