वाल्मीकि निगम मामला: कृष्ण बायरे गौड़ा का भाजपा पर हमला- 'सिर्फ सरकार गिराने के लिए कबूलनामा चाहते हैं'

उन्होंने कहा, 'अब कर्नाटक में भी सरकार गिराना संभव नहीं है, इसलिए ईडी और आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है'

Photo: krishnabyregowda.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ वाल्मीकि निगम में कथित अनियमितताओं और एमयूडीए घोटाले को लेकर गुरुवार को फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन किया

इस पर राज्य के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण बायरे गौड़ा ने कहा, 'वे (भाजपा) ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष पर हमला करने के लिए कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'यहां तक ​​कि कर्नाटक में भी उन्होंने ऑपरेशन कमल का इस्तेमाल किया और सरकार गिरा दी, अब यह संभव नहीं है, इसलिए वे ईडी और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं।'

कृष्ण बायरे गौड़ा ने कहा, 'अब ईडी महर्षि वाल्मीकि निगम घोटाले में भी यही कर रही है। वे जांच के दायरे में आए व्यक्ति पर कथित घोटाले में शीर्ष लोगों के नाम लेने का दबाव बना रहे हैं।'

उन्होंने आरोप लगाया, 'उनका अपराधियों को खोजने का कोई इरादा नहीं है। वे सिर्फ सरकार गिराने के लिए कबूलनामा चाहते हैं।'

वहीं, कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा, 'चाहे कोई भी घोटाला हो, हम बिना किसी हस्तक्षेप के जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे। बी नागेंद्र ने इस्तीफा दे दिया है और जांच में सहयोग कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'जब हमने एसआईटी गठित की और जांच चल रही है, तो सीबीआई और ईडी मामले की जांच करने के लिए आ गईं। यह भाजपा द्वारा राजनीतिक कुप्रथा के अलावा और कुछ नहीं है और वे झूठ फैलाने के लिए फासीवादियों की तरह एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

About The Author: News Desk