ईडी के अधिकारी विपक्ष के लोगों को निशाना बनाने के लिए हर संभव हथकंडे अपना रहे: प्रियांक खरगे

उन्होंने कहा- 'हम कानूनी तरीके से मुकाबला करेंगे'

Photo: PriyankMKharge FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने गुरुवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में ईडी और सीबीआई की महर्षि वाल्मीकि निगम के कथित घोटाले में अधिक रुचि पैदा हुई है।

उन्होंने पूछा, 'वे भोवी कॉर्पोरेशन, थंडा कॉर्पोरेशन आदि में चुप क्यों थे? ऐसा लगता है कि वे सब कुछ विपक्ष को निशाना बनाने के लिए कर रहे हैं।'

प्रियांक खरगे ने कहा कि ईडी के अधिकारी विपक्ष के लोगों को निशाना बनाने के लिए हर संभव हथकंडे अपना रहे हैं। हम इसका कानूनी तरीके से मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा को नहीं पता कि एससीपी-टीएसपी प्रक्रिया कैसे काम करती है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे किस धारा के तहत यह सुझाव दे रहे हैं कि इसका दुरुपयोग किया गया है या इसे डायवर्ट किया गया है?

उन्होंने कहा कि अगर वे इसे प्रमाणित कर सकें, तो हम सहमत होंगे। उन्हें इस मुद्दे को उठाने में भी शर्म आनी चाहिए।

प्रियांक खरगे ने कहा कि सदन में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने माना कि करीब 8,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। अगर उन्हें एससी/एसटी के उत्थान की चिंता है तो उन्हें देश में ऐसा कानून लागू करना चाहिए।

About The Author: News Desk