आईटीआई लि. ने एसईएस 2024 में अपनी तकनीकी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया

यह स्वदेशी रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत का प्रमुख कार्यक्रम है

Photo: ITI Limited

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईटीआई लिमिटेड रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स शिखर सम्मेलन 2024 (एसईएस 2024) के 13वें संस्करण में भाग ले रही है, जो स्वदेशी रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत का प्रमुख कार्यक्रम है।

इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईएलसीआईएनए) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 18 जुलाई तक बेंगलूरु के ललित अशोक होटल में होगा।

आईटीआई लि. 100 से अधिक प्रदर्शकों के साथ अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विनिर्माण विशेषज्ञता का प्रदर्शन करेगी। एसईएस थलसेना, वायुसेना, सुरक्षा एवं निगरानी, नौसेना और अंतरिक्ष क्षेत्रों के लिए उपकरण और प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच है।

दो दिवसीय कार्यक्रम के भाग के रूप में, आईटीआई लि. संभावित ग्राहकों, साझेदारों और सहयोगियों से मुलाकात करेगी तथा स्थायी सहयोग स्थापित करने का प्रयास करेगी।

आईटीआई लि. रक्षा सुरक्षा एन्क्रिप्शन उत्पाद, ऑप्टिकल और डेटा नेटवर्क उत्पाद और पैसिव अवसंरचना उत्पाद जैसे गीगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (जीपीओएन) और मैनेज लीज्ड लाइन उत्पाद (एमएलएलएन), मल्टी-कैपेसिटी एन्क्रिप्शन यूनिट, स्मार्ट एनर्जी मीटर, स्मार्ट कार्ड, सोलर पैनल, सेट-टॉप बॉक्स और मिनी पर्सनल कंप्यूटर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (एलओटी) उत्पाद प्रदर्शित करेगी। उसके पास रक्षा और विमानन ग्राहकों की सेवा का समृद्ध अनुभव है।

इस अवसर पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'आईटीआई लिमिटेड आधुनिक तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक/दूरसंचार विनिर्माण और डिजिटल समाधान एवं सेवाओं की एक पूरी शृंखला लेकर आती है, जिसमें पीसीबी विनिर्माण से लेकर 3डी प्रिंटिंग और डिजिटल मोबाइल रेडियो से लेकर डेटा सेंटर तक शामिल हैं।'

उन्होंने कहा कि हम एसईएस 2024 और प्रदर्शकों की शानदार सूची का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। यह हमारे उत्पादों के विस्तृत पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करने के लिए बेहतरीन मंच है। हम निश्चित रूप से अन्य समान विचारधारा वाले प्रौद्योगिकी खिलाड़ियों के साथ साझेदारी बनाने पर विचार करेंगे।

About The Author: News Desk