पटना/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर फल विक्रेताओं को अपने स्टॉल पर नाम प्रदर्शित करने के लिए कहे जाने में उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता है।
मांझी उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देश के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसकी विपक्ष के कई नेताओं ने आलोचना की है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष मांझी ने कहा, 'मैं अन्य पार्टियों के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन मुझे इस तरह के आदेश में कुछ भी गलत नहीं लगता। अगर कारोबार से जुड़े लोगों से कहा जाए कि वे अपना नाम और पता प्रमुखता से प्रदर्शित करें तो इसमें क्या बुराई है?'
मांझी ने कहा, 'वास्तव में, इस तरह के प्रदर्शन से खरीदारों के लिए पसंदीदा स्टॉल ढूंढ़ना आसान हो जाता है। इस प्रकरण को धर्म के चश्मे से देखना गलत है।'
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि उप्र पुलिस के निर्देश का उद्देश्य तीर्थयात्रा सीजन के दौरान एक समुदाय के फल विक्रेताओं को व्यवसाय से बाहर करना है।