अगरतला/कोलकाता/दक्षिण भारत। हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से करीब 100 विद्यार्थी शनिवार को त्रिपुरा में दो एकीकृत जांच चौकियों के जरिए भारत लौट आए। सीमा सुरक्षा बल ने यह जानकारी दी है।
बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि और अधिक विद्यार्थियों के देश लौटने की उम्मीद है।
इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में पढ़ रहे भारतीय और विदेशी विद्यार्थी भारत लौट रहे हैं, क्योंकि आंदोलन अब हिंसक हो गया है। आज, शाम 4 बजे तक, नेपाल के विद्यार्थियों सहित लगभग 100 विद्यार्थी वैध दस्तावेजों के साथ वापस आ चुके हैं।
बीएसएफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि बांग्लादेश में चल रही अशांति के कारण विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को संभालने और उसका जवाब देने के लिए बीएसएफ त्रिपुरा पूरी तरह से तैयार है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से विद्यार्थियों को निकालने में बीएसएफ अथक प्रयास कर रही है।