निपाह वायरस मामले की जांच में केरल की सहायता के लिए टीम तैनात करेगी केंद्र सरकार

एक 14 वर्षीय लड़के में तीव्र इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम दिखाई दिया

Photo: JagatPrakashNadda FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सरकार केरल के मल्लापुरम जिले में पाए गए निपाह वायरस के मामले की जांच करने, महामारी संबंधी संबंधों की पहचान करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने में सहायता के लिए एक बहु-सदस्यीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया दल तैनात करेगी।

रविवार को एक बयान में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिले के एक 14 वर्षीय लड़के में तीव्र इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम दिखाई दिया और उसे कोझिकोड के एक उच्च स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने से पहले पेरिन्थालमन्ना में एक स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया।

इसमें कहा गया कि उस लड़के की बीमारी के कारण मौत हो गई और नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए, जहां निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

फल खाने वाले चमगादड़ आमतौर पर वायरस के भंडार होते हैं, तथा मनुष्य गलती से चमगादड़ द्वारा दूषित फल खा लेने से संक्रमित हो सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि केरल में निपाह वायरस रोग का प्रकोप पहले भी सामने आ चुका है। आखिरी बार यह प्रकोप साल 2023 में कोझिकोड जिले में हुआ था।

मंत्रालय ने राज्य को सलाह दी है कि वह लड़के के परिवार और उसके पड़ोस में तथा मामले के पता चलने के स्थान के समान भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में सक्रिय रूप से मामले की खोज जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को तुरंत लागू करे।

केरल को यह भी सलाह दी गई है कि वह पिछले 12 दिनों में रोगी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू करे और उनके लिए सख्त क्वारंटीन तथा संदिग्धों के लिए अलगाव लागू करे।

About The Author: News Desk