कर्नाटक में आर या पार: एमयूडीए मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बढ़ी तकरार

भाजपा ने चर्चा की मांग करते हुए विधानसौधा में रातभर धरना-प्रदर्शन की घोषणा की

Photo: BYVijayendra FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में कथित घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। इस संबंध में भाजपा ने चर्चा की मांग करते हुए रातभर धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है।

सदन में भाजपा के सदस्य उक्त मामले की गहन जांच की मांग करते हुए वेल में दाखिल हो गए। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित की गई। 

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'हम दलितों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।'

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के परिवार को दी गई जमीन वापस की जानी चाहिए। करीब पांच हजार प्लॉट बेतरतीब ढंग से आवंटित किए गए थे। उन्हें भी सरकार को वापस किया जाना चाहिए।'

बीवाई विजयेंद्र ने यह भी घोषणा की कि पार्टी विधायक और विधान पार्षद जारी सत्र के दौरान चर्चा के लिए दबाव बनाने के वास्ते विधानसभा और विधान परिषद में रातभर धरना देंगे।

विपक्ष के नेता आर अशोक ने भी घोषणा की है कि वे बुधवार से शुरू होने वाले रातभर के धरने में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे।

About The Author: News Desk