आबकारी मामला: अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

इन नेताओं को अदालत से नहीं मिल रही राहत

Photo: AAPkaArvind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत गुरुवार को बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए जा रहे धन शोधन मामले में केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी। सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

न्यायाधीश ने धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति की नेत्री के कविता और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी।

आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया।

उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि वे अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्होंने मामले में जमानत बांड नहीं भरा है।

वे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

About The Author: News Desk