कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमें उनके अदम्य साहस और वीरता पर गर्व है'

Photo: IndianNationalCongress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने शुक्रवार को 25वें 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '25वें 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर हमारे बहादुर सैनिकों, उनके परिवारों और सभी भारतीयों को बधाई।'

उन्होंने कहा, 'हम कारगिल युद्ध में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीरों की शहादत को नमन करते हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमें उनके अदम्य साहस और वीरता पर गर्व है।'

राहुल गांधी ने कारगिल युद्ध के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर हिंदी में लिखी एक पोस्ट में कहा, 'कारगिल विजय दिवस पर भारत की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले अमर शहीदों को मेरा नमन। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।'
   
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सैन्य इतिहास का वह स्वर्णिम पृष्ठ है, जो हमें हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा, 'कारगिल युद्ध में हमारी सेना के वीर जवानों ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों को खदेड़ दिया और हिमालय की ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश का गौरव बढ़ाया।'

प्रियंका ने कहा, 'देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को सलाम! देश हमेशा हमारे वीर शहीदों का ऋणी रहेगा।'

About The Author: News Desk