कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद

नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कामकाड़ी में गोलीबारी हुई

Photo: Indianarmy.adgpi FB page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया। वहीं, एक आतंकवादी के ढेर होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कामकाड़ी में गोलीबारी हुई थी।

इससे मेजर रैंक के एक अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। एक घायल सैनिक कुछ समय बाद शहीद हो गया।

बता दें कि हाल में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमलों में तेजी देखी गई है। इससे पहले, बुधवार को भी एक मुठभेड़ हुई थी। उसमें एक जवान शहीद हो गया था। एक आतंकी भी ढेर हुआ था। 

इससे पहले, मंगलवार को सेना ने बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया था। उस दौरान भी एक जवान शहीद हो गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर द्रास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी थी।

About The Author: News Desk