ट्रंप पर चलाई गई गोली के बारे में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने किया बड़ा खुलासा!

ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने एफबीआई की माफी स्वीकार कर ली है

Photo: FBI FB page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका की घरेलू खुफिया और सुरक्षा सेवा एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगी है या गोली का एक टुकड़ा लगा है, जो इस महीने की शुरुआत में पेंसिल्वेनिया में हुई रैली में उन पर संभावित हत्यारे द्वारा चलाई गई थी।

ब्यूरो ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कान में जो चोट लगी, वह एक गोली थी, चाहे वह पूरी हो या छोटे टुकड़ों में विभाजित, जो आरोपी की राइफल से चलाई गई थी।'

एफबीआई के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने एफबीआई की माफी स्वीकार कर ली है, क्योंकि उसके निदेशक ने सांसदों को बताया था कि हत्या के प्रयास के बाद उनके दाहिने कान में जो घाव हुआ था, वह संभवतः गोली लगने से हुआ था।

ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में टर्निंग पॉइंट यूएसए के 'द बिलीवर्स समिट' में अपने उत्साही समर्थकों से कहा, 'उन्होंने (एफबीआई) माफ़ी मांगी है। हम उनकी माफ़ी स्वीकार करते हैं।'

78 वर्षीय ट्रंप 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते समय एक हत्या के प्रयास से बच गए थे, जब उन पर गोली चलाई गई थी। शूटर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को सीक्रेट सर्विस ने गोली मार दी थी।

ट्रंप ने रैली में कहा, 'क्या आपने आज एफबीआई को माफ़ी मांगते हुए देखा? उन्होंने कहा, हो सकता है कि यह गोली हो, लेकिन हो सकता है कि यह कांच हो। ओह, सच में? कांच कहां से आया? या हो सकता है कि यह छर्रे हों। छर्रे कहां से आए? नहीं, फिर उन्होंने कहा कि यह गोली थी।'

About The Author: News Desk