बेंगलूरु पीजी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया

वह कृति कुमारी की जघन्य हत्या करने के बाद भाग गया था

Photo: Bengaluru Police

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु पुलिस ने 23 जुलाई को यहां एक पेइंग गेस्ट आवास में 24 वर्षीया महिला की हत्या के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

अभिषेक को भोपाल से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कृति कुमारी की जघन्य हत्या करने के बाद भाग गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई को बताया, 'हां, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।'

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे मध्य प्रदेश से पकड़ लिया गया है।

उसे ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलूरु लाया जा रहा है।

हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमें अभी तक इसका पता नहीं है। उसे यहां लाना होगा और फिर हमें उसकी पुलिस हिरासत लेनी होगी तथा गहन जांच और पूछताछ करनी होगी। उसके बाद ही आगे की जानकारी साझा की जा सकेगी।'

दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया था।

पुलिस के अनुसार, अभिषेक पीजी आवास में घुस गया और बिहार की कृति कुमारी की हत्या कर दी।

About The Author: News Desk