नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर वाली इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा की परीक्षा तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे राव्ज आईएएस स्टडी सर्किल से बेसमेंट में पानी भर जाने की सूचना मिली थी।
फोन करने वाले ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे पानी में डूब गया।
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा है कि जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों के नाम श्रेया, नवीन और तान्या बताए गए हैं।
हादसे की सूचना के बाद शेली ओबेरॉय रात को घटनास्थल पर पहुंच गई थीं और बचाव कार्य के दौरान वहां मौजूद रहीं।
उन्होंने कहा, 'जैसे ही हमें घटना के बारे में पता चला, विधायक दुर्गेश पाठक और मैं तुरंत यहां आए। हमने सुना है कि एक नाला या सीवर अचानक बाढ़ की तरह फट गया और बेसमेंट पानी से भर गया।'
उन्होंने आगे कहा, 'जांच और बचाव कार्य जारी है। कुछ समय में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति, चाहे वह एमसीडी हो या कोई अन्य विभाग, बख्शा नहीं जाएगा।'