नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के सिलसिले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि भारी बारिश के बाद एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी राव्ज आईएएस स्टडी सर्किल के बाहर एकत्र हुए और शनिवार को जान गंवाने वाले छात्रों के लिए न्याय की मांग की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों और पुलिस को तैनात किया है।'
अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से चल रहीं कोचिंग कक्षाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
रविवार देर रात जारी दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम ने बेसमेंट से चल रहे कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए मध्य दिल्ली कोचिंग हब का दौरा किया।
रविवार देर रात तक की गई कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया।