कोचिंग हादसा: एमसीडी ने जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया, सहायक इंजीनियर निलंबित

चित्र: मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय। साभार: off.MCD फेसबुक पेज।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने सोमवार को बताया कि यहां एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत के सिलसिले में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है। एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।

करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने बताया कि सेवा समाप्ति और निलंबन आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के कारण राव्ज आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों - दो महिलाओं और एक पुरुष - की मौत हो गई।

वहीं, लोकसभा सदस्यों ने सोमवार को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उक्त कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत की जांच की मांग की। भाजपा ने इस दुखद घटना के लिए शहर की आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने छात्रों की मौत के लिए आप की 'पूर्ण उदासीनता' को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि घटना की जांच के लिए गृह मंत्रालय के तहत एक समिति गठित की जाए।

उन्होंने शून्यकाल के दौरान पूछा, 'आम आदमी पार्टी की आपराधिक लापरवाही के कारण इन छात्रों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार पर जांच बैठाई जानी चाहिए जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दिल्ली में नालों की सफाई क्यों नहीं हो रही है?'

About The Author: News Desk